Amrit - 1986

Amrit - 1986
Rajesh Khanna - Zarina Wahab

Friday, August 12, 2016

अमृत - 1986








इस फिल्म का निर्देशन मोहन कुमार ने किया था और फिल्म के मुख्य कलाकार थे राजेश खन्ना, स्मिता पाटिल, अरुणा ईरानी | फिल्म 1986 में रिलीस हुई थी| इस फिल्म का संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने दिया है|
विधवा कमला श्रीवास्तव बंगले में अपने बेटे वीरेंद्र और बहु रेखा और उनकी बेटी सुनीता रहती है| कमला घर सारा काम करती थी| रेखा कमला के साथ भद्र व्यवहार करती है और वीरेंद्र इस सबको अनदेखा करता है|

कमला की ज़िन्दगी में रौशनी सुनीता ही है| कमला के पड़ोस में अमृतलाल शर्मा अपने बेटे मदन, बहु पूनम और पोते राहुल के साथ रहता है| अमृतलाल की बहु पूनम उसके साथ नौकरों की भांति भद्र व्यवहार करती है| अमृतलाल की ज़िन्दगी में आशा की किरण राहुल है| कमला और अमृतलाल पार्क में मिलते हैं|

इस फिल्म की समीक्षा लिखिए 

निर्देशक मोहन कुमार
निर्माता  मोहन कुमार
कहानी मोहन कुमार
संगीत लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल
कलाकार राजेश खन्ना, स्मिता पाटिल, अरुणा ईरानी
फिल्म रिलीज़ 1986




 









No comments:

Post a Comment